गले का कैंसर हो सकता है ....
अगरबत्ती का घर में लगातार प्रयोग से गले का कैंसर हो सकता है अगरबत्ती के धुंवे से ऊपरी श्वास नलिका में कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है
दिल की बीमारियाँ।.....
अगरबत्ती का घर में लगातार प्रयोग से अगरबत्ती से निकलने वाली धुआं साँसों के साथ दिल में पहुँचकर दिल को नुकसान पहुंचाता है. ;लम्बे समय तक अगरबत्ती का घर में उपयोग करने से हृदय से होने वाली रोगों की सख्या बढ़ जाती है।