Pages

Tuesday, June 6, 2017

TOP FOOD FOR A HEALTHY LEVER

स्‍वस्‍थ्‍य लीवर के लिए खाद्य पदार्थ

लीवर स्टोर हाउस है, जहां आयरन, विटमिंस व मिनरल्स जमा होते हैं। शरीर के मेटाबॉलिज्म में इसका बहुत महत्व है। यह बाइल जूस बनाता है, जिससे खाना पचाने में मदद मिलती है। लेकिन हम अपनी बिजी दिनचर्या की वजह से इस पर ध्‍यान नहीं दे पाते और यह घराब हो जाता है। आज हम कुछ ऐसे आहार बताएंगे जिन्‍हें आप अपनी डाइट में शामिल कर के लीवर को स्‍वस्‍थ्‍य रख सकते हैं।


1. लहसुन
लहसुन

लहसुन में काफी पोषण होता है जो कि लीवर को साफ करने में मदद करता है। यह लीवर में इंजाइम बनाता है जिससे वह पौष्‍टिक तत्‍वों को ग्रहण कर सके और गंदे पदार्थों को बाहर निकाल सके।

मौसमी

मौसमी
इसमें विटामिन सी अधिक मात्रा में होता है जो कि लीवर को क्षतिग्रस्‍त होने से बचाता है। साथ ही यह लीवर में कार्सिनोजिन को इकठ्ठा होने से भी रोकता है।

जड़ वाली सब्‍जियां

जड़ वाली सब्‍जियां
आहार फ्लेवोनॉइड शामिल वाली यह सब्‍जियां जैसे, चुकंदर, गाजर, आलू आदि लीवर की कोशिकाओं की मरम्‍मत करती हैं जिससे लीवर ठीक से कार्य कर सके।

हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां

हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां
हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां लीवर से विषैले तत्‍वों को बाहर निकालने में काफी मददगार साबित होती हैं। इसमें मौजूद क्‍लोरोफिल तत्‍व लीवर में खतरनाक रसायनों के प्रभावों को कम करता है। सब्‍जियां जैसे, पालक, पत्‍ता गोभी, करेला आदि पित्त संश्लेषण के लिए बेहद फायदेमंद हैं।
ग्रीन टी
ग्रीन टी
इसमें एंटी ऑक्‍सीडेंट होता है जो कि लीवर से फ्री रेडिकल्‍स को बाहर निकालता है और गंदगी को जल्‍दी साफ करता है।

सेब


सेब
रोजाना एक सेब खाने से लीवर स्‍वस्‍थ्‍य रहता है।

12 FAVOURATE FOODS FOR HEALTHY LIFE (No. any Side Effect)

Our Holy Prophet Muhammad (S.A.W) loved eating these food items – both for their taste and their benefits and advantages. It is direct Sunnah to use these items while cooking food. Prophet Muhammad (S.A.W) believed in these items’ benefits for the human body and loved eating them.
Here’s a list of our Prophet Muhammad (S.A.W)’s favorite food items.

1. Barley (Joo)

1. Barley (Joo)

The Prophet Muhammad (S.A.W) said: Barley is good for fever, when cooked in a form of soup.

2. Dates (Khajoor)

2. Dates (Khajoor)
The Prophet Muhammad (S.A.W) said: A house without dates has no food. Dates are also useful during childbirth.

3. Figs (Anjeer)

3. Figs (Anjeer)
The Prophet Muhammad (S.A.W) said: Figs are a fruit from Paradise – a cure for piles.

4. Grapes (Angoor)

4. Grapes (Angoor)
The Prophet Muhammad (S.A.W) said: Grapes purify the blood, provide vigor and strengthen the kidneys, making them clear.

5. Honey (Shehed)

5. Honey (Shehed)

It is the best remedy for diarrhea when mixed with hot water. It is indeed a drug for many.

6. Melon (Kharbooza)

6. Melon (Kharbooza)
The Prophet Muhammad (S.A.W) said: No woman who eats melon during pregnancy will fail to give birth to a child that has good character.

7. Milk (Doodh)

7. Milk (Doodh)
The Prophet Muhammad (S.A.W) said: Milk wipes away heat from your heart.. just as you wipe sweat off your eyebrows. It renews brain energy and makes you less forgetful.

8. Mushroom

8. Mushroom
The Prophet Muhammad (S.A.W) said: The mushroom is a great cure for the eyes. It is also a form of birth control.

9. Pomegranate (Anaar)

9. Pomegranate (Anaar)

The Prophet Muhammad (S.A.W) said: It cleanses your soul of Shaitaan and evil shadows for 40 days.

10. Olive oil (Zaitoon ka teil)

10. Olive oil (Zaitoon ka teil)
The Prophet Muhammad (S.A.W) said: It is excellent for skin and hair.. delays aging and serves as ice on fire on a flaming stomach.

11. Vinegar (Sirka)

11. Vinegar (Sirka)
The Prophet Muhammad (S.A.W) used to mix vinegar in olive oil.. which is now a trend in the poshest Italian restaurants.

12. Water (Paani)

12. Water (Paani)

The Prophet Muhammad (S.A.W) said: When you are thirsty.. drink water in small sips, don’t gulp. As gulping brings sickness to the liver.
It’s sunnah to eat these favorite food items of our Prophet Muhammad (S.A.W) – a sunnah to be shared with friends and family.

FIVE SECRET TIPS FOR LOW WEIGHT

वजन घटाने के लिए जिम जाने की क्‍या जरूरत, अपनाएं ये 5 सीक्रेट टिप्‍सघटाने के लिए जिम जाने की क्‍या जरूरत, अपनाएं ये 5 सीक्रेट टिप्‍स

अगर आप तेजी से अपना वजन कम करना चाहते हैं और जिम जाने के लिए सोच रहे हैं, तो आप एक बार फिर सोच लीजिए। क्‍योंकि जिम में मोटा पैसा खच्र करना पड़ सकता है। ऐसे में यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। अगर आप जिम के बजाए कुछ और करने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि वजन घटाने के लिए आप क्‍या करें।

1. ब्रिक्‍स वॉक
शायद आपके पास रोजाना जिम जाने का समय नही मिल पाता हो। अगर ऐसा है तो परेशान मत हो। जब आप ऑफिस या चल रहे हों तो ब्रिक्‍स वॉक कीजिए। मतलब आपको अपने चलने की गति को बढ़ाना है। यानी तेज-तेज चलना है, इससे आपके शरीर का फैट कम होगा। 
2. स्‍टेयर क्‍लाइंब
सीढ़ी चढ़ना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इससे आपका ह्रदय स्‍वस्‍थ रहता है। इससे आपके पैर और कमर पर मौजूद चर्बी कम होती है।
3.स्‍पोर्ट्स
अगर आपकी रूचि खेल में है तो जिम के बजाए स्‍पोर्ट्स में हिस्‍सा लीजिए। फुटबॉल, बॉस्‍केटबॉल, टेनिस जैसे खेलों से आप अपना वजन कम कर सकते हैं।

MILK FOR CHILD

पर्याप्त दूध और कसरत से बच्चों में बढ़ता है विटामिन डी का स्तर

लंदन: विटामिन डी की खुराक के साथ दूध की पर्याप्त मात्रा और शारीरिक गतिविधियां जैसे कसरत इत्यादि से बच्चों में विटामिन डी की मात्रा बढ़ती है। पूर्वी फिनलैंड विश्वविद्यालय में किए गए अध्ययन से यह नई जानकारी सामने आई है। 

शोधकर्ताओं के मुताबिक हड्डियों की मजबूती के लिए विटामिन डी का उच्च स्तर होना बहुत जरूरी है। साथ ही यह बहुत सारे पुराने रोगों का जोखिम भी कम करता है। 

यह अध्ययन ब्रिटिश जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन में प्रकाशित किया गया है। इस अध्ययन के दौरान जिन बच्चों के रक्त के नमूने गर्मियों के दिनों में ली गई, उनमें विटामिन डी का स्तर सबसे अधिक पाया गया। जबकि सर्दियों के दौरान इसका स्तर कम रहा, क्योंकि इस क्षेत्र में सर्दियों में धूप नहीं निकलती है।

इस शोध में 80 फीसदी बच्चों में विटामिन डी का स्तर कम मिला। विटामिन डी के स्तर को बढ़ाने के लिए वैज्ञानिकों ने रोजाना ढाई-तीन गिलास दूध पीने की सिफारिश की है। साथ ही हफ्ते में दो से तीन बार मछली जरूर खाना चाहिए और वनस्पति तेल जरूर खाना चाहिए, क्योंकि इनमें विटामिन डी पाई जाती है। इसके अलावा बच्चों को शारीरिक गतिविधियों में और खेलकूद में हिस्सा लेने के लिए बढ़ावा देना चाहिए।

DAILY FOOD TIPS


एक वयस्क को प्रतिदिन कितने आहार लेने चाहिए? 
बहुत अधिक भारी खाना खाना और फिर बहुत देर तक भूखे रहना, इससे आपको अधिक भूख लगती है और अधिक खाना खाने की इच्छा होती है. सभी लोग अपनी मनपंसद काम करना चाहते है और खासकर के युवा यानि वयस्क व्यक्ति ज्यादा तर अपने मन के अनुसार काम करते है. उन्हें किसी की रोकटोक पसंद नहीं होती है इसलिए व्यस्को को अपना खानपान का उचित ध्यान रखना चाहिए. कई बार देखा जाता है लोग अक्सर अपने खाने पीने को लेकर लापरवाही बरतते है और इसी वजह से कमजोरी बनी रहती है और यदि वो खाना ठीक तरीके से खाता है तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि ब्रेकफास्ट करने से वज़न कम होता है. परन्तु क्या कभी हमने ऐसा करने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में सोचा है? ब्रेकफास्ट बहुत आवश्यक होता है क्योंकि बहुत देर तक नींद के बाद आपका पेट खाली होता है और इसे खाने की आवश्यकता होती है.
व्यस्क व्यक्ति को कम दिन में एक बार तो ब्रेकफास्ट करना चाहिए और ब्रेकफास्ट न करने से एसिडिटी, गैस्ट्रिक की समस्या और अनावश्यक वज़न बढ़ना जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ब्रेकफास्ट करने से कई फायदे होते है और कई मामलों में मोटापे का एक कारण यह भी होता है. यही कारण है कि आहार विशेषज्ञ पोषक और भारी ब्रेकफास्ट करने की सलाह देते हैं. क्योंकि  7-8 घंटे की नींद के बाद आपको विभिन्न गतिविधियों के लिए उर्जा की आवश्यकता होती है जो खाद्य पदार्थों से ही मिलती है. जैसा कि आम तौर पर कहा जाता है “ब्रेकफास्ट राजा की तरह करें, दोपहर का भोजन राजकुमार की तरह और रात का खाना भिक्षुक की तरह.” प्रत्येक भोजन के दौरान भोजन की मात्रा को नियंत्रित करना बहुत महत्वपूर्ण है.

एक वयस्क को प्रतिदिन कितने आहार लेने चाहिए? और कब लेना चाहिए ये जानें

अनेक अध्ययनों से यह राज़ पता चला है कि मोटापे को दूर करने के लिए रात में कम कैलोरी वाले भोजन का सेवन करें.इसका मतलब ये नहीं कि केवल ब्रेकफास्ट करने से आपका वज़न कम होगा. इससे केवल मोटापे का खतरा मिट जाता है. अंडे के जर्दी के फायदे यह आप पर निर्भर करता है कि आप 3 लार्ज मील लें या 6 स्मॉल मील अर्थात दिन में तीन बार भारी खाना या दिन में 6 बार थोडा थोडा खाना. और आपको इन सब चीजों के सेवन की आदत डाल लेनी चाहिए.  आपके द्वारा प्रतिदिन सेवन की जाने वाली कैलोरीज़ की मात्रा महत्वपूर्ण होती है. यदि आप दिन में थोड़ी थोड़ी देर में 6-7 बार खाना खाना पसंद करते हैं तो वैसा करें या दिन में 6 बार थोडा थोडा खाने से आप असंतुष्ट या भूखा महसूस करते हैं तो दिन में काम से कम तीन बार ज्यादा ज्यादा भोजन लें.
क्या प्रतिदिन के आहार में अल्कोहल को शामिल करना अच्छा है? कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि प्रतिदिन एक गिलास वाइन पीना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है. प्रतिदिन अल्कोहल का सेवन करने से आपका लिवर खराब हो सकता है। विशेष रूप से महिलाओं में, प्रतिदिन अल्कोहल का सेवन करने से उनमें ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना उन महिलाओं की तुलना में अधिक होती है जो अल्कोहल का बिलकुल भी सेवन नहीं करती, पॉलिफेनोल्स डार्क चॉकलेट, चाय, अनार और ब्लूबेरी में पाए जाते हैं। आप सीमित मात्रा में दूध, अंडे, फिश और मांस का सेवन भी कर सकते हैं। किसी भी चीज़ की अति नुकसानदायक होती है. हम सभी सोचते हैं कि फिश में अच्छा फैट पाया जाता है अत: इन पदार्थों का सेवन सीमित मात्रा में करें.

मोटापा कम करने का ये तरीका हो सकता है ख़तरनाक

मोटापा कम करने का ये तरीका हो सकता है ख़तरनाक मोटापा कम करने या दूसरे शब्दों में कहें तो शरीर से चर्बी घटाने के लिए की जाने वाली सर...