Pages

Wednesday, June 14, 2017

भुजंगासन योग (Bhujangasana Yoga)

भुजंगासन योग की विधि (Steps of Bhujangasana Yoga)

  1. सबसे पहले पेट नीचे की तरफ कर के लेट जाएँ।
  2. उसके बाद एक लम्बी साँस के साथ अपने शरीर के उपरी भाग को जैसे सर, गर्दन, कन्धों और छाती को ऊपर की तरफ ले जाएँ जैसे चित्र में दिया गया है।
  3. इस मुद्रा में 20-30 सेकंड तक रुकें।
  4. उसके बाद दोबारा 4-5 बार इस आसन को दोहोराएँ।
Image result for Bhujangasana  Yoga

भुजंगासन योग के फायदे (Benefits of Bhujangasana Yoga)

  1. पेट में एसिडिटी और गैस की प्रॉब्लम दूर करता है।
  2. मोटापा कम होता है।
  3. रक्त परिसंचरण सही तरीके से होता है।
  4. अपच और कब्ज की शिकायत दूर करता है।


0 comments:

Post a Comment

मोटापा कम करने का ये तरीका हो सकता है ख़तरनाक

मोटापा कम करने का ये तरीका हो सकता है ख़तरनाक मोटापा कम करने या दूसरे शब्दों में कहें तो शरीर से चर्बी घटाने के लिए की जाने वाली सर...