Pages

Tuesday, June 6, 2017

TOP FOOD FOR A HEALTHY LEVER

स्‍वस्‍थ्‍य लीवर के लिए खाद्य पदार्थ

लीवर स्टोर हाउस है, जहां आयरन, विटमिंस व मिनरल्स जमा होते हैं। शरीर के मेटाबॉलिज्म में इसका बहुत महत्व है। यह बाइल जूस बनाता है, जिससे खाना पचाने में मदद मिलती है। लेकिन हम अपनी बिजी दिनचर्या की वजह से इस पर ध्‍यान नहीं दे पाते और यह घराब हो जाता है। आज हम कुछ ऐसे आहार बताएंगे जिन्‍हें आप अपनी डाइट में शामिल कर के लीवर को स्‍वस्‍थ्‍य रख सकते हैं।


1. लहसुन
लहसुन

लहसुन में काफी पोषण होता है जो कि लीवर को साफ करने में मदद करता है। यह लीवर में इंजाइम बनाता है जिससे वह पौष्‍टिक तत्‍वों को ग्रहण कर सके और गंदे पदार्थों को बाहर निकाल सके।

मौसमी

मौसमी
इसमें विटामिन सी अधिक मात्रा में होता है जो कि लीवर को क्षतिग्रस्‍त होने से बचाता है। साथ ही यह लीवर में कार्सिनोजिन को इकठ्ठा होने से भी रोकता है।

जड़ वाली सब्‍जियां

जड़ वाली सब्‍जियां
आहार फ्लेवोनॉइड शामिल वाली यह सब्‍जियां जैसे, चुकंदर, गाजर, आलू आदि लीवर की कोशिकाओं की मरम्‍मत करती हैं जिससे लीवर ठीक से कार्य कर सके।

हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां

हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां
हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां लीवर से विषैले तत्‍वों को बाहर निकालने में काफी मददगार साबित होती हैं। इसमें मौजूद क्‍लोरोफिल तत्‍व लीवर में खतरनाक रसायनों के प्रभावों को कम करता है। सब्‍जियां जैसे, पालक, पत्‍ता गोभी, करेला आदि पित्त संश्लेषण के लिए बेहद फायदेमंद हैं।
ग्रीन टी
ग्रीन टी
इसमें एंटी ऑक्‍सीडेंट होता है जो कि लीवर से फ्री रेडिकल्‍स को बाहर निकालता है और गंदगी को जल्‍दी साफ करता है।

सेब


सेब
रोजाना एक सेब खाने से लीवर स्‍वस्‍थ्‍य रहता है।

0 comments:

Post a Comment

मोटापा कम करने का ये तरीका हो सकता है ख़तरनाक

मोटापा कम करने का ये तरीका हो सकता है ख़तरनाक मोटापा कम करने या दूसरे शब्दों में कहें तो शरीर से चर्बी घटाने के लिए की जाने वाली सर...