Pages

Monday, July 3, 2017

उम्रदराज़ पिताओं के बच्चे होते हैं जीनियस


उम्रदराज़ पिताओं के बच्चे होते हैं जीनियस


Image result for koi mil gaya hrithik roshan images

ब्रिटेन के किंग्स कॉलेज लंदन में किए गए शोध के मुताबिक, ऐसे लोग पुरुष जो अधिक उम्र में पिता बनते हैं उनके बेटों के जीनियस होने की संभावना ज्यादा होती है.
इस अध्ययन के मुताबिक, ऐसे पिताओं के बेटे ज़्यादा तेज़ और तीक्ष्ण बुद्धि वाले होते हैं. हालांकि, अध्ययन के अनुसार, माताओं की उम्र का इस नतीजे पर कोई प्रभाव नहीं पढ़ता है. इसके साथ ही बेटियों के इससे बेअसर रहने की बात सामने आई है.
शोधार्थियों ने लगभग 15 हजार जुड़वा बच्चों को एक टेस्ट में शामिल किया. इस तरह टीम ने गीक इंडेक्स तैयार किया.
इसमें 12 वर्षीय जुड़वा बच्चों के नॉन-वर्बल आईक्यू, किसी विषय पर ध्यान केंद्रित करने की क्षमता और समाज से अलग रहने जैसे विषयों पर उनकी बुद्धि का आकलन किया.
ऐसे में जिन बच्चों का गीक स्कोर ज़्यादा था उन बच्चों ने स्कूल, विशेषत: विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित में बेहतर नतीजे दिए.
इसके संभावित कारणों में उम्रदराज पिताओं के देर से पिता बनने पर प्रतिभाशाली जीन से बच्चों के जन्म होने की संभावना है.
इसके अलावा उम्रदराज़ व्यक्तियों के बच्चों को सुविधाएं ज़्यादा मिलने या किसी जीन के म्यूटेट होने जैसी संभावनाएं भी हैं.
शेफ़ील्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ऐलन पेसी के मुताबिक़, ऐसा हो सकता है कि गीक होना अच्छा लगे लेकिन दंपतियों को इस आधार पर परिवार को आगे बढ़ाने का फ़ैसला नहीं टालना चाहिए.
वो कहते हैं कि ज्यादा उम्र में बच्चा होने में दिक्कतें, गर्भपात और तमाम दोषों के साथ गर्भधारण का जोख़िम बढ़ जाता है.

0 comments:

Post a Comment

मोटापा कम करने का ये तरीका हो सकता है ख़तरनाक

मोटापा कम करने का ये तरीका हो सकता है ख़तरनाक मोटापा कम करने या दूसरे शब्दों में कहें तो शरीर से चर्बी घटाने के लिए की जाने वाली सर...