Pages

Monday, July 24, 2017

कुत्ते क्यों होते हैं इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त?

कुत्ते क्यों होते हैं इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त?

Image result for dog with man love image
कुत्ते भरोसेमंद होते हैं, ये तो हम आप जानते ही हैं. लेकिन नए अध्ययन के मुताबिक वे हमारे सबसे अच्छे दोस्त भी होते हैं.
अमरीकी वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि कुत्तों में दोस्ती करने का विशेष अनुवांशिक गुण मौजूद होता है.
कुत्तों का विकास भेड़ियों से ही हुआ है. रिसर्च में पाया गया कि हजारों साल की विकास प्रक्रिया के बाद कुत्ते झुंड में रहने लगे. इसी वजह से वे इंसानों के भी ज़्यादा क़रीब आने लगे.
शोधकर्ताओं ने पालतों कुत्तों और भेड़ियों के अलग-अलग व्यवहार का परीक्षण किया, जिसमें उनकी समस्या हल करने की क्षमता और लोगों के साथ घुलने-मिलने वाले व्यवहार को जांचा गया.
शोधकर्ताओं ने पाया कि किसी समस्या को हल करने के मामले में भेड़िए और कुत्ते एक समान क्षमता रखते हैं लेकिन किसी के साथ दोस्ती करने के मामले में कुत्ते ज़्यादा तेज़ साबित हुए.

हज़ारों साल पुराना साथ

कुत्ते आसानी से किसी अपरिचित के पास चले जाते हैं जबकि भेड़िए इस मामले में अलग ही रहते हैं.
इस शोध की सह-शोधकर्ता और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ की डॉ. इलेन ओसट्रेंडर ने कहा कि इस शोध के जरिए इंसान के व्यवहार में आने वाली समस्याओं को समझने में भी मदद मिल सकेगी.
Image result for wolf with man love image
20,000 से 40,000 साल पहले भेड़ियों को कुत्तों के रूप में पालने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. यह रिसर्च ये भी बताती है कि किस तरह वक़्त के साथ भेड़ियों के अंदर दोस्ती के गुण पैदा होते गए और आज वे कुत्तों के रूप में इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त बन गए हैं. यह अध्ययन मूल रूप में साइंस एडवांसेज जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

0 comments:

Post a Comment

मोटापा कम करने का ये तरीका हो सकता है ख़तरनाक

मोटापा कम करने का ये तरीका हो सकता है ख़तरनाक मोटापा कम करने या दूसरे शब्दों में कहें तो शरीर से चर्बी घटाने के लिए की जाने वाली सर...