Pages

Tuesday, October 17, 2017

बाज़ार में उतरे शाओमी के दो ऑक्टाकोर फ़ोन

बाज़ार में उतरे शाओमी के दो ऑक्टाकोर फ़ोन

मोबाइल फ़ोन कंपनी शाओमी ने भारत में अपना एक नया फ़ोन लॉन्च किया है एमआई ए1. साथ ही बुधवार से कंपनी का नया फ़ोन एमआई मैक्स2 बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

मंगलवार को भारत में लॉन्च किया गया एमआई ए1 14,999 रुपये का फ़ोन है और ये कंपनी का पहला फ़ोन है जो ड्यूअल कैमरे के साथ बाज़ार में उतारा गया है, यानी फ़ोन में पीछे की तरफ दो कैमरे हैं बारह मेगापिक्सल के.
कैमरे की बात करें तो फ़ोन का कैमरा स्लोमोशन वीडियो बनाने में सक्षम है और साथ ही 4के में भी शूटिंग कर सकता है. कैमरे में 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम है जो इसे एप्पल आईफ़ोन 7 प्लस के साथ तुलना करने लायक बनाता है.

एमआई ए1 की ख़ास बातें

ये कंपनी का पहला फ़ोन है जिसके लिए कंपनी ने गूगल से एंड्रायड वन के तहत साझेदारी की. इस पार्टनरशिप के तहत फ़ोन बनाने वाली कंपनी एंड्रॉएड ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने फ़ोन में बिना अतिरिक्त फीचर्स के इस्तेमाल करती है. एमआई ए1 में एंड्रायड नोगट 7.1.2 ऑपरेटिंग सिस्टम है.
जानकारों के अनुसार गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम को शुद्ध रूप में इस्तेमाल करने वाले इसे पसंद करते हैं. हालांकि ये भारत में लांच होने वाला ये पहला ऐसा फ़ोन नहीं हैं. इससे पहले एचटीसी, माइक्रोमैक्स, कार्बन और स्पाइस एंड्राएड वन के साथ अपने फ़ोन लांच कर चुके हैं.
5.5 इंच का ये फ़ोन फुल एचडी डिस्प्ले के साथ है और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा के साथ आता है. फ़ोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर है. कंपनी अपने नोट सिरीज़ के फ़ोन में पहले भी फिंगरप्रिंट स्कैनर देती आई है और इसके फ़ोन इस्तेमाल करने वालों को अब तक इस फीचर की आदत पड़ गई है और उनके लिए ये फायदेमंद फीचर है.
ये फ़ोन ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर आधारित है जो एड्रेनो 506 ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ है. ये दोनों मिल कर इसे एक फास्ट डिवाइस बनाते हैं, कंपनी के अनुसार इस फ़ोन में ऊपर और नीचे दोनों तरफ माइक्रोफ़ोन हैं जो नॉयस रिडक्शन फीचर्स के साथ हैं.
एक फास्ट प्रोसेसर को उचित मदद देने के लिए कंपनी ने इसमें 4एमबी रैम के इस्तेमाल किया है और साथ ही इसमें 64जीबी का स्टोरेज भी दिया है. मेमरी कम पड़ जाए तो कभी भी इसे 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
आजकल बाज़ार में आने वाले अधिकतर फ्लैगशिप फ़ोन फुल मेटल बॉडी के साथ होते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए इस फ़ोन में भी पूरे मेटल बॉडी का इस्तेमाल हुआ है.
फ़ोन की सबसे बढ़िया बात है इसमें इस्तेमाल होने वाला टाइप सी यूएसबी कनेक्टर जो फास्ट चांर्जिंग के लिए जाना जाता है. साल 2015 में इस चार्जिंग पिन को पहली बार इंन्टरनेशल कन्ज़यूमर इलेक्ट्रोनिक शो सीईएस में प्रदर्शित किया गया था.

एमआई मैक्स2 के फीचर्स
6.44 इंच के डिस्प्ले के साथ लांच किया गया ये फ़ोन बुधवार से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो रहा है.
फ़ोन ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर के साथ है और इसमें स्टीरियो इफेक्ट के लिए दो स्पीकर इस्तेमाल किए गए हैं.
फुल मेटल बॉडी के साथ आने वाले ये फ़ोन 4जीबी रैम के साथ है और दो मेमरी ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा- 32जीबी और 64जीबी. ज़रूरत पड़ने पर इसकी मेमरी को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कंपनी का दावा है कि फ़ोन का 5300एमएएच की बैटरी 18 घंटों तक वीडियो चलाने में सक्षम है और इस पर एक बार चार्ज करने पर आप10 दिन तक ऑडियो सुन सकते हैं.
फ़ोन के अन्य फीचर्स है सोनी के सेंसर वाला 12 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट चार्जिंग के लिए टाइप सी यूएसबी कनेक्टर.

0 comments:

Post a Comment

मोटापा कम करने का ये तरीका हो सकता है ख़तरनाक

मोटापा कम करने का ये तरीका हो सकता है ख़तरनाक मोटापा कम करने या दूसरे शब्दों में कहें तो शरीर से चर्बी घटाने के लिए की जाने वाली सर...