Pages

Thursday, July 6, 2017

बिहार बोर्ड के मैट्रिक-इंटर परीक्षा के पैटर्न में होगा बदलाव

बिहार बोर्ड के मैट्रिक-इंटर परीक्षा के पैटर्न में होगा बदलाव
Image result for bihar intermediate council images

बिहार बोर्ड मैट्रिक  व इंटर के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया जा रहा है। ऐसा इसलिए ताकि सीबीएसई की तर्ज पर बिहार बोर्ड के छात्रों को भी ज्यादा अंक मिल सके। इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। अगले वर्ष की परीक्षा से ही इसे लागू किए जाने का प्रस्ताव है।
इस कमेटी में निदेशक शैक्षणिक अखिलेश्वर पांडेय, परीक्षा नियंत्रक योगेश मिश्रा, सचिव अनूप कुमार सिन्हा और दो रिटायर आईएएस सुरेश कुमार सिन्हा व सुधीर कुमार श्रीवास्तव को रखा गया है। बोर्ड की ओर से इस कार्य के लिए कई शिक्षा विशेषज्ञों से भी संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही इस संबंध में बोर्ड की बैठक भी होगी। इस साल इंटर का रिजल्ट बहुत खराब हुआ था। 65% छात्र फेल हो गए थे। मैट्रिक में भी ग्रेस देने के बाद 50% छात्र ही पास हो सके थे जिसके बाद स्कूलों की व्यवस्था पर कई तरह के सवाल उठाए जाने लगे थे। बिहार बोर्ड में मैट्रिक व इंटर को मिलाकर 30 लाख छात्र शामिल होते हैं। 
दूसरे बोर्ड का किया जाएगा अध्ययन : सीबीएसई के अलावा दूसरे राज्यों के बोर्ड के परीक्षा पैटर्न का भी अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद मैट्रिक और इंटर में प्रश्नों की संख्या घटाने के अलावा वैकल्पिक प्रश्नों की संख्या बढ़ाने और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या घटाने का प्रस्ताव है। दो अंक वाले प्रश्नों की संख्या अधिक की जा सकती है। पांच अंकों वाले प्रश्नों की संख्या कम हो सकती है। 
मॉडल प्रश्न पत्र भी पहले होगा उपलब्ध : मैट्रिक और इंटर के प्रश्नों के प्रारूप में बदलाव के अलावा छात्रों को मॉडल प्रश्न पत्र का कई सेट वेबसाइट पर पहले ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। ताकि छात्र पहले से ही बेहतर तरीके से तैयारी कर सकेंगे। 

परीक्षा पैटर्न व मूल्यांकन पद्धति में सुधार के लिए योजना बनायी जा रही है। परीक्षा पैटर्न से लेकर मूल्यांकन पद्धति में बदलाव को लेकर समीक्षा की जा रही है। इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी बना दी गई है।

0 comments:

Post a Comment

मोटापा कम करने का ये तरीका हो सकता है ख़तरनाक

मोटापा कम करने का ये तरीका हो सकता है ख़तरनाक मोटापा कम करने या दूसरे शब्दों में कहें तो शरीर से चर्बी घटाने के लिए की जाने वाली सर...