Pages

Monday, June 12, 2017

जानें, डायबिटीज मरीज, क्‍या खाएं नाश्‍ते में

इंसान चाहे जो भी हो, ब्रेकफास्‍ट करना हर किसी के लिये जरुरी होता है। अगर आप डायबिटिक हैं, तो आपको तो भूल कर भी अपना ब्रेकफास्‍ट नहीं छोड़ना चाहिये क्‍योंकि रात से कुछ ना खाने की वजह से ब्‍लड शुगर लेवल लो हो सकता है। साथ ही सही और हेल्‍दी ब्रेकफास्‍ट खाने से शरीर को पूरे दिन एनर्जी मिलती रहती है। मधुमेह रोगी होने का यह मतलब नहीं है कि आप को बोरिंग और फीका खाना ही खाना पड़ेगा। आप अपना पेट कर किसी भी टेस्‍टी मील का आनंद उठा सकते हैं ,जैसे सुबह का नाश्‍ता। चूंकि यह रोग मनुष्य के साथ जीवन भर रहता है इसलिए जरूरी है कि वह अपने खानपान पर हमेशा ध्यान रखे।

इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए आज हम आपको बताएंगे कि आप नाश्‍ते में यानी ब्रेकफास्‍ट में किन-किन चीजों का सेवन कर सकते हैं।

1. स्‍मूदी अगर स्‍मूदी को सही सामग्री से मिला कर तैयार किया जाए, तो यह बिल्‍कुल भी ब्‍लड शुगर लेवल नहीं बढ़ाएगी। अगर आप इसमें सेब, थोड़ी सब्‍जियां, खीरा, पालक या स्‍ट्रॉबेरीज़ मिला कर बनाएं तो इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट की मात्रा बढेगी। साथ ही इसमें मेवे और फ्लैक्‍स सीड मिलाना ना भूलें।
2. ओटमील

2. दलिया  में घुलनशील फाइबर होता है जो कि पेट को लंबे समय तक भरे रखता है तथा ब्‍लड शुगर के लेवल को ठीक रखता है। साथ ही इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड, फोलेट और पोटैशियम भी काफी पाया जाता है। आप इसे लो फैट मिल्‍क से ही पकाएं और शहद मिला कर खाएं।
Image result for oatmeal

3. जौ इसमें ओट्स के मुकाबले दोगुना प्रोटीन और आधी कैलोरी होती है इसलिये यह ब्रेकफास्‍ट में खाने के लिये अच्‍छा माना जाता है। इसमें डाइट्री फाइबर होता है जो कि भूख को कंट्रोल में रखता है और दिल की बीमारी से बचाता है।
3. जौ
4. लो फैट दही दिन की शुरूआत एक कटोरी दही से कीजिये क्‍योंकि इसे खाने के बाद आपका इंसुलिन एकदम से नहीं बढ़ेगा। साथ ही इसमें प्रोटीन, कैल्‍शियम और अन्‍य पौष्‍टिक तत्‍व पाए जाते हैं। यह टाइप 2 डाइबिटीज को कम करने में फायदेमंद है।
4. लो फैट दही

5. अंडे की भुर्जी और टोस्‍ट प्रोटीन, विटामिन डी और फैट से भरपूर अंडे, आपकी एनर्जी लेवल को ऊपर तक ले जाएंगे और आपको पूरे दिन फुल रखेंगे। अगर आप चाहें तो अंडे की भुर्जी की जगही पर केवल उबले अंडे का सेवन भी कर सकते हैं।
 5. अंडे की भुर्जी और टोस्‍ट

6. वीट ब्रेड की सैंडविच मधुमेह रोगियों को होल वीट ब्रेड ही खानी चाहिये क्‍योंकि सफेद ब्रेड मैदे और शक्‍कर की बनी होती है। इस ब्रेड में आपको फाइबर मिलेगा जिससे यह धीरे धीरे पेट में डाइजेस्‍ट होगा और आपके खून में धीरे धीरे शुगर रिलीज करेगा। आप इस ब्रेड पर पीनट बटर लगा कर खा सकते हैं।

6. वीट ब्रेड की सैंडविच

7. बादाम और फल बादाम खाने से डाइबिटीज 2 वालों का ग्‍लाइसीमिक कंट्रोल में रहता है और लिपिड प्रोफाइल ठीक रहती है। अगर बादाम को फलों के साथ खाया जाए तो शरीर में एंटीऑक्‍सीडेंट और अन्‍य जरुरी पोषक तत्‍व बढेगें।
Image result for badam with fruit images


0 comments:

Post a Comment

मोटापा कम करने का ये तरीका हो सकता है ख़तरनाक

मोटापा कम करने का ये तरीका हो सकता है ख़तरनाक मोटापा कम करने या दूसरे शब्दों में कहें तो शरीर से चर्बी घटाने के लिए की जाने वाली सर...