Home »
योगा
» अर्धमत्स्येन्द्रासन योग (Ardha Matsyendrasana Yoga)
अर्धमत्स्येन्द्रासन योग की विधि (Steps of Ardha Matsyendrasana Yoga)
- सबसे पहले नीचे सीधे बैठ जाएँ।
- उसके बाद अपने बाएँ पैर को मोड़ें और अपने पीछे दाएं तरफ को छूने की कोशिश करें। समझने के लिए फोटो को देखें।
- उसके बाद अपने दाएँ पैर को अपने बाएँ पैर के अगले तरफ ले जाकर रखें। दायाँ पैर अगली तरफ जमीन को छूना चाहिए।
- उसके बाद अपने शरीर को पैर मोडे हुए तरफ के विपरीत दिशा में तानें या खींचे और अगली तरफ पैर को पीछे से छूने की कोशिश करें।
- इस मुद्रा में 20-30 सेकंड के लिए रुकें। उसके बाद अगली दिशा में भी इस योगासन को दोहराएँ।

अर्धमत्स्येन्द्रासन योग के फायदे / लाभ (Benefits of Ardha Matsyendrasana Yoga)
- मांशपेशियों को अच्छा खिचाव मिलता है।
- रीड की हड्डी में मजबूती आती है।
- रक्त परिसंचरण सही तरीके से होता है।
- कब्ज़ और अपचन से शरीर को बचाता है।
Java Sun Certified Professional
0 comments:
Post a Comment