Home »
योगा
» वीरभद्रासन योग (Virabhadrasana Yoga)
वीरभद्रासन योग की विधि (Steps of Virabhadrasana Yoga)
- सबसे पहले सीधे खड़े हों।
- दोनों पैरों के बिच 3-4 फीट की दूरी रखें।
- लम्बी साँस लें और दोनों हांथों को जमीन के समान्तर में ऊपर उठायें और अपने सर को दाएँ तरफ मोड़ें।
- उसके बाद साँस छोड़ते हुए अपने दाएँ पैर को 90 डिग्री में मोड़ें और हल्का सा दाएँ तरफ मोड़ें।
- पैर को मोड़ने के तरीके को समझने के लिए फोटो को देखें।
- उसके बाद इस पोजीशन में कुछ समय के लिए रुकें।
- ऐसे 5-6 बार करें।
वीरभद्रासन योग की फायदे (Benefits of Virabhadrasana Yoga)
- इस योग मुद्रा से पैरों और भुजाओं को शक्ति मिलती है।
- नीचले भाग के शरीर को भी स्वस्थ रखता है।
Java Sun Certified Professional
0 comments:
Post a Comment