Pages

Wednesday, June 14, 2017

शवासन योग (Shavasana Yoga)

शवासन योग की विधि (Steps of Shavasana Yoga)

  1. यह बहुत ही आसान योग मुद्रा है परन्तु इससे शरीर को बहुत महत्वपूर्ण लाभ होते हैं।
  2. सबसे पहले एक समतल जगह पर एक दरी बीचा लें।
  3. उसके बाद ऊपर की और मुहँ करके लेट जाएँ।
  4. अपने दोनों पैरों को एक दूरे से अलग रखें।
  5. उसके बाद कुछ मिनटों के लिए धीरे-धीरे साँस लें और छोड़ें।
Image result for Shavasana Yoga

शवासन योग के फायदे (Benefits of Shavasana Yoga)

  1. इससे शरीर को आराम मिलता है।
  2. ध्यान / एकाग्रता में सुधार लता है।

0 comments:

Post a Comment

मोटापा कम करने का ये तरीका हो सकता है ख़तरनाक

मोटापा कम करने का ये तरीका हो सकता है ख़तरनाक मोटापा कम करने या दूसरे शब्दों में कहें तो शरीर से चर्बी घटाने के लिए की जाने वाली सर...