Home »
योगा
» सेतुबंधासन योग (Setubandhasana Yoga)
सेतुबंधासन योग की विधि (Steps of Setubandhasana Yoga)
- इस योग मुद्रा में आपको अपने शरीर को एक पुल के जैसे बनाना पड़ता है।
- सबसे पहले जमीन पर सीधे लेट जाएँ और अपने बाहं को दोनों तरफ रखें।
- जिस प्रकार चित्र में दिया गया है देखकर अपने शरीर के नीचले हिस्से को उठायें।
- उस मुद्रा में एक लम्बी सी साँस लें और लगभग 25-30 सेकंड तक रुकें।
- उसके बाद धीरे-धीरे अपने शरीर को नीचे ला कर प्रथम मुद्रा पर लायें।
- इस योगासन को 4-5 बार दोहराएँ।
सेतुबंधासन योग के फायदे (Benefits of Setubandhasana Yoga)
- छाती को मजबूती देता है।
- साथ ही पीछे और रीड की हड्डी भी तंदरुस्त होता है।
- मन की चिंता दूर होती है।
Java Sun Certified Professional
0 comments:
Post a Comment