Home »
योगा
» सुखासन योग (Sukhasana Yoga)
सुखासन योग की विधि (Steps of Sukhasana Yoga)
- सबसे पहले फर्श पर एक दरी बिछाएं और दोनों पैरों को मोड़ कर बैठ जाएँ।
- पैर कुछ इस तरीके से मोड़ कर बैठे कि एक पैर का नीचला हिस्सा बाहर की और दिखे और दूसरा अगले पैर के जांघों के नीचे।
- उसके बाद सीधे बैठें और अपने रीड की हड्डी को सीधा रखें।
- अपने दोनों हांथों के हथेलियों को ऊपर करके अपने घुटनों पर रखें और ज्ञान मुद्रा धारण करें।
- धीरे-धीरे लम्बी साँस लें और धीरे-धीरे फिर साँस छोड़ें।
सुखासन योग के फायदे (Benefits of Sukhasana Yoga)
- रीड की हड्डी में खिचाव होता है जो रीड की हड्डी को लम्बा होने में मदद करता है।
- छाती का चौड़ाई बढ़ता है।
- मन को शांति मिलती है।
- चिंता, तनाव और मानसिक थकान से जुड़े रोग दूर होता हैं।
Java Sun Certified Professional
0 comments:
Post a Comment