Home »
योगा
» बालासन योग (Balasana Yoga)
बालासन योग की विधि (Steps of Balasana Yoga)
- सबसे पहले अपने पैरों को पीछे की और कर के मोड़ लें जैसे चित्र में किया गया है और अपने दोनों हांथों को अपने जांघों में रख कर सीधे बैठें।
- उसके बाद धीरे-धीरे साँस छोड़ते हुए अपने छाती को घुटनों से जोड़ें।
- उसके बाद अपने हांथों को आगे की तरफ सीधे भी आप रख सकते हैं और पीछे भी रख सकते हैं।
- उसके बाद ध्यान से धीरे-धीरे साँस लें और और उस मुद्रा में 2-3 मिनट तक रुकें।
- इस योग को 5-10 बार दोहोराये।
बालासन योग के फायदे (Benefits of Balasana Yoga)
- मानसिक चिंतन दूर होता है।
- कमर का दर्द दूर होता है।
Java Sun Certified Professional
0 comments:
Post a Comment